अतिथि शिक्षक गुना में सिंधिया का भव्य स्वागत करेंगे


..भोपाल
अतिथि शिक्षक जन सत्याग्रह के 63 वे दिन भी सरकार कि वादा खिलाफ़ी के विरोध में  भोपाल के शाहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन जारी रहा..जिसका नेत्तृत्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आयुषी तिवारी, फहीम सरफ़रोश, बी एम खान, चंद्रशेखर राय, अजय तिवारी, रामस्वरूप गुर्जर, देवेंद्र शाक्य, कमलेश कटारे, सुनील वर्मा, अनवार अहमद कुरैशी ने किया..
प्रदेश उपाध्यक्ष मयूरी चौरसिया ने बताया है सभी अतिथि शिक्षक कल 24 फरवरी को गुना पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का भव्य स्वागत करेंगे...मध्यप्रदेश के एक लाख अतिथि शिक्षक सिंधिया जी के साथ हैं..सभी अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कि सिंधिया जी हमें बेरोजगार नहीं होने देंगे... 
   संगठन के संस्थापक पी डी खैरवार और प्रदेश अध्यक्ष  सुनील सिंह परिहार ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं किया तो मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में सभी मंत्रियो और मुख्यमंत्री का खुला विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे... आगामी जौरा और आगर मालवा चुनाव में घर घर जाकर सरकार के विरोध में प्रचार करेंगे.. 
      वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरकार शासकीय विद्यालयों को बंद करके निजीकरण करना चाहती है..जिसकी वजह से गरीब अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाएंगे..समाज के सभी वर्गों को निजीकरण का विरोध करना चाहिए....