बहुचर्चित 13 वर्षीय नाबालिक के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ सामने आया
भाजपा पार्षद द्वारा दिया गया संरक्षण
देवास , मुर्तजा सैफी
देवास के बहुचर्चित 13 वर्षिय नाबालिक बच्ची के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एक नया खुलासा हुआ है जिसमे लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व भाजपा पार्षद संजय दायमा के द्वारा आरोपियों को संरक्षण देने व शहर से भागने का व उनकी हर तरीके से मदद करने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि देर रात क्षत्रिय नाहर दरवाजा टी आई शैलेन्द्र मुकाती द्वारा लड़की के मामा को फोन लगा कर बुलाया गया जिसके बाद थाने में पीड़िता के मामा को पार्षद द्वारा जान से मारने धमकी भी दी गई व केस में समझौता करने का दबाव भी बनाया गया। इस पूरे मामले की की खबर जब लोकजंग न्यूज़ को लगी , तब टीम नाहर दरवाजा थाने पहोंची तो पार्षद दायमा व एक अन्य आरोपी का भाई टी आई शैलेन्द्र मुकाती के साथ कक्ष में लड़की के मामा के साथ नज़र आये जिसके बाद परिजनों ने बताया कि पार्षद संजय दायमा के कहने पर टी आई मुकाती ने हमे यहाँ बुलाया है और बार बार समझौता का दबाव दे कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
बहर हाल इस पूरे खुलासे के बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है और बैठे-बिठाए विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। समूचे प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज है तो समझाइश या किसी अन्य बात के लिए पीड़ित लड़की के परिजनों को एवं पूर्व पार्षद संजय दायमा को नाहर दरवाजा थाने मैं क्यों आना पड़ा यह सवाल अपने आप में बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है । अब देखना यह है इस प्रकरण में आरोपियों को संरक्षण देने वाले पार्षद पर देवास पुलिस कार्यवाही करती है या मामला रफा दफा हो जाएगा। यह नया खुलासा आगे क्या रूप लेता है फिलहाल तो लड़की के परिजन पुलिस से गुहार लगाए हुए हैं कि हमें पूर्व पार्षद से जान का खतरा है एवं हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जाए।