देवास में युवा पत्रकार संघ का गठन कलेक्टर से की भेंट


 


 


देवास। (मुर्तजा सैफी) युवा प्रेस क्लब का गुरूवार को गठन हुआ। क्लब के युवा पत्रकारों ने नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से समय निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उनका माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी का चित्र एवं गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन किया एवं मुलाकात कर युवा पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। तत्पश्चात युवा प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान में सम्पन्न हुई। सभी ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही आगामी कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब के दीपक विश्वकर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मयूर व्यास, राहुल परमार, मोनू कुशवाह, चेतन योगी, हेमंत प्रजापति, फरीद खान, रईस शेख, हर्ष वर्मा, मुर्तजा सैफी, प्रवीण आचार्य, नीतिन राठौर, राम मीणा, राजेन्द्रसिंह पवार, सलमान शेख, दिलीप सोलंकी, प्रिंस बैरागी, जीवन पांचाल, मोईन शेख, धर्मेन्द्र रांगवे, धीरज सेन आदि उपस्थित थे।