------------
देवास(मुर्तजा सैफी) 10 जून 2020/ नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मीडियाकर्मियों से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर श्री शुक्ला ने देवास के पत्रकारों से वन टू वन परिचय लिया। उन्होंने कहा कि हम सब टीम के रूप में कार्य करेंगे और देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सहित सभी गणमान्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मां चामुंडा की नगरी में हुई हैं। उन्होंने कहा कि मेरे मित्रों द्वारा बताया गया कि देवास के लोग एवं मीडियाकर्मी बहुत अच्छे हैं। उनका स्वभाव सरल एवं मिलनसार है। मुझे जिलेवासियों एवं मीडियाकर्मियों के सहयोग मिलता रहेगा, जिससे देवास को एक बड़े शहर के रूप में विकसित कर सकेंगे। इसके लिए शीघ्र ही मास्टर प्लान बनाया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि शासन की जो प्राथमिकताएं हैं, वहीं मेरी प्राथमिकताएं भी होंगी। आमजन से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से मिले इस हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे।
जिले को कोरोना से मुक्त कराएंगे, यही हमारी पहली प्राथमिकता
कलेक्टर शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए जिला प्रशासन द्वारा देवास में किये गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। देवास जिले को जल्द से जल्द कोरोना फ्री करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कंटेन्टमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। क्योंकि वहा पर केस आने की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे तथा हाथों को बार-बार साबुन से धोये अथवा सेनेटाइज करे। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए ने अच्छा कार्य किया जो कि सराहनीय है।
रात्रि नौ बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू सख्ती से रहेगा
कलेक्टर श्री शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों को संदेश दिया कि वे इस दौरान रात्रि में घर पर ही रहे घर से बाहर घुमने नहीं निकले। सभी नागरिकगण दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि होटल रेस्टोरेंट चलाने के लिए संचालकों को भी एस ओ पी जारी की गई है। होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल एवं धार्मिक स्थलों पर गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। अगर कोई गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देवास जिले में गेहूं का 4 लाख मैट्रिक टन उपार्जन
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास जिले में लगभग 4 लाख मैट्रिक टन का गेहूं खरीदी हो चुकी है जो कि गत वर्ष के उपार्जन से 5 गुना से अधिक खरीदी गई है। वर्तमान में 90 प्रतिशत उपार्जन का परिवहन हो गया। जिन किसानों इलेक्ट्रॉनिक पर्ची जारी हुई है उनका अनाज खरीदा जाएगा।
पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत
कलेक्टर श्री शुक्ला का प्रेस क्लब देवास एवं पत्रकारगणों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकार स्व. श्री मुकेश तिवारी के निधन पर मौन रखकर श्रंद्धाजलि भी दी गई।