लगभग 12 हजार घरों में की गई होम डिलीवरी

 


 


आज शहर में नागरिकों की सहूलियत और लॉक डाउन के पालन में लगभग 12 हजार घरों में होम डिलीवरी की गयी कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल वासियों को यह होम डिलीवरी की सुविधा लॉक डाउन में उपलब्ध करायी गयी है। 


कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को होम डिलीवरी के माध्यम से आमजनो को बचाया जा सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। आज तक 3 लाख 73 हजार से अधिक होम डिलेवरी कर सुरक्षित रूप से सबको संतुष्टि प्रदान करने की कोशिश की गई है। सभी डिलेवरी बॉय और दुकान संचालकों के बेहतर समन्वय से आपात व्यवस्था में भी संतुलन बनाया गया है।
साथ ही साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन  खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा है। 


शहर में लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण से आमजनों को बचाने के लिए एवं जिला दंडाधिकारी श्री पिथोड़े द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन इन स्टोर के निरीक्षण करने, सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करने, गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।