खरगोन मे 27 मई तक; तीन और मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गई

खरगोन मे 27 मई तक; तीन और मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गई


 है. खरगोन शहर के दो और बड़वाह की 45 वर्षीय मृतक महिला की रिपोर्ट कैराना पाॅजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि बड़वाह की महिला की दो दिन पहले ही मौत हुई थी। जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या 122 पहुंच गई है। जिनमे से अब तक 9 की मौत हुई है वही 95 से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। जिले में अब मात्र 15 कोरोना से एक्टिव मरीज है।


                     प्रभारी सीएमएचओ डाॅ दिव्येश वर्मा के अनुसार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला मरीजो की हिस्ट्री खंगालने में जुटा है। बड़वाह में महिला की मौत के बाद रिपोर्ट आई है। तब से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। परिजनों सहित आसपास के सम्पर्क वाले लोगो के सैपल लिया जा रहा है। इधर बड़वाह में कोरोना पाॅजिटिव का पहला मामला आने के बाद हडकंप मच गया है।वार्ड क्रमांक 17 सैयद गली की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की 25 मई को मौत हो गई थी।


                 एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया कि 23 तारीख को शबनम की तबीयत खराब हुई थी। महिला को ब्लड प्रेशर व शुगर की भी शिकायत थी।जिसके चलते बड़वाह शासकीय अस्पताल में दिखाने के बाद 24 को खरगोन ले गए थे। महिला ने 25 मई को दम तोड़ दिया था। मौत के बाद आज रिपोर्ट पाॅजिटिव आपने के बाद बुधवार को बडवाह प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम मिलिन्द ढोके, एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए सैयद गली क्षेत्र को कंटेन्मेंट घोषित कर सैनिटाइज किया गया। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग महिला की ट्रैवल हिस्ट्री परिजनों से पता लगाकर संपर्क में आए लोगों के सैंपलिंग की कार्यवाही कर रहा है।