युगधारा फाउंडेशन ने डॉ सरिता शुक्ला डॉ नीरज अग्रवाल को काव्य सुरिभि सम्मान से सम्मानित किया गया-


लखनऊ
  युगधारा फाउंडेशन द्वारा १९-४-२०२०को आयोजित ऑनलाइन कवि सम्मेलन में देश के कोने कोने से पधारे कवि कवियित्रियों का शानदार पाठ हुआ, जिसमे सभी ने समसामयिक समाजिक राजनैतिक विषयो पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी जो अत्यंत सराहनीय रही, लखनऊ से डॉ सरिता शुक्ला जी ने कोरोना पर अपनी समझदार प्रस्तुति की और छत्तीसगढ़ से बिलासपुर की हास्य व्यंग्य की कवियित्री डॉ नीरज अग्रवाल नन्दिनी ने "इक्कीसवीं सदी की बदलती दुनिया पर अपनी व्यंग्य रचना प्रस्तुत की, युगधारा फाउंडेशन ने सभी रचनाकरों को सम्मानित किया, और काव्य सुरभि की उपाधि से विभूषित किया।
लॉक डाउन के कारण दुनिया जरूर ठहर गई, पर कविताओं की अनन्त सरिता प्रवाह में है... सभी का सुख दुख लेकर और निरंतर ये सरिता प्रवाह बहती रहेगी......।।