रायसेन कलेक्टर के तुगलकी आदेश से कर्मचारियों में हड़कंप

भोपाल(सैफुद्दीन सैफ़ी)


22 मार्च'2020 को जब पूरे देश में लॉकडाउन लागू हुआ, तब इमर्जेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सभी महकमे के सरकारी कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' के आदेश जारी किये गये थे, तब से सभी कर्मचारी अपने घर से ही ऑनलाइन कार्य कर रहे थे।


रायसेन जिले में भी अन्य जिलों और भोपाल के कई कर्मचारी कार्यरत हैं, वे सभी लॉक डाउन में सरकारी आदेश के अनुसार अपने घर पहुँच गये, और घर से ही अपना काम कर रहे थे।


फिर अचानक ही 6 अप्रेल को रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव का फ़रमान जारी हो गया कि 7 अप्रेल रात 8 बजे तक अपने कार्यस्थल तक पहुँच जायें। अब ये सब कैसे होगा कलेक्टर साब ही जानें।


तब जबकि भोपाल के कई  इलाके कंटेनमेंट एरिया घोषित हो चुके हैं-


इन इलाकों में आने या जाने की मनाही है।


(1) प्रोफेसर कॉलोनी


(2) विचित्र नगर


(3) दुर्गा नगर


(4) सेमरा चांदबड़


(5) अहाता रुस्तम खां


(6) श्यामला हिल्स


(7) तलैया


(8) रहमानिया मस्जिद


(9) हिंद कॉन्वेंट स्कूल के पीछे ऐशबाग 


(10) फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा 


(11) बड़वाली मस्जिद


(12) जहांगीराबाद


(13) पुलिस लाइन


(14) टीटी नगर


(15) चार इमली


(16) 1250 शिवाजी नगर


(17) इंद्रानगर 


(18) बाग उमराव दूल्हा 


(19) इब्राहिम गंज


(20) गोविंदपुरा


(21) होशंगाबाद रोड


(22) कोलार


(23) कान्हा टावर


(24) तुलसी नगर 


(25) लोहा बाजार


अब कलेक्टर चाह रहे हैं, ये सब आके अपने कार्यस्थल पर निवासरत हो जायें। अब पहली बात तो भोपाल से निकलें कैसे और पहुँच भी जायें तो वहाँ रहें कैसे ? रायसेन कलेक्टर के  वर्तमान हालातो में इस तरह के बेतुके आदेश को लेकर कर्मचारियों में हडक़म्प की स्थिति बन गई है।