प्रेरणा मंच ने ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया


आनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन  डा. ज्योति मिश्रा जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि  छत्तीसगढ़ की निवासी एक वरिष्ठ कवयित्री डा. कुसुम खरे जी थी यह काव्यगोष्ठी शाम 4बजे से प्रारम्भ होकर साढ़े 6बजे तक चली । जिसमे सम्पूर्ण भारत के अनेक पुरुष एवं महिला रचनाकार वाट्सऐप के द्वारा जुड़े रहे।  इस काव्यगोष्ठी का संचालन प्रयागराज की कवयित्री रचना सक्सेना जी ने किया। इस काव्यगोष्ठी का प्रारम्भ निशा अतुल्य की सरस्वती वंदना से हुआ इसके पश्चात अनेक कवि कवयित्रियों ने  आडियो के द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत करी। जिसमे सोनू कुमार मिश्रा, निधी शुक्ला, संतोष सोनी तोषी, नीलिमा शर्मा, राजसमंद, ललिता नारायणी, सरिता श्रीवास्तव,रेनू मिश्रा, सुमन तिवारी, मीनाक्षी सुकुमारन, स्मृति मिश्रा, प्रीति डिमरी, सीमा निगम, इंदु श्रीवास्तव आजमगढ़, लता सगुण खरे, सीमा गर्ग  मंजरी, सुधा शर्मा, मीना छाबड़ा, स्नेहा उपाध्याय रचना, सुमन त्रिवेदी, राघवेंद्र जालौन, आरती तिवारी सन्त, निकेश सिंह निक्की, रानी सोनी परी, इला श्री, रचना सक्सेना, कुसुम खरे एवं डा. ज्योति मिश्रा जी ने काव्य पाठ कर सुंदर रचनाओं से पटल कों गुंजायमान कर दिया।