पटना (बिहार) 4 अप्रैल महाराज गंज पटना बिहार के जन नेता स्व. देवेन्द्र कुमार अभय की प्रथम पुण्यतिथि पर व्हाट्सएप ग्रुप 'देवशील मेमोरियल' में ऑनलाइन काव्यगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों नें बढ़चढ़ कर भाग लिया। गोष्ठी की शुरुआत सुधा सिन्हा जी की रचना से और समाप्ति मुकेश ओझा की रचना से हुई। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से मुकेश कुमार सिन्हा,अजय अज्ञात,रामकिशन शर्मा,सुधा सिन्हा,राजकांता राज,डॉ नीलू नीलपरी,हनी,कुमुद रंजन झा,दिनेश पांडेय,मो.नसीम अख्तर,मधु गुप्ता, सुधा जयसवाल,संदीप गुप्ता, रूमी यूसुफ,कल्पना शर्मा,प्रियांशु त्रिपाठी एवं माननीय राशदादा राश नें अपनी सहभागिता दी।
प्रियांशु की पंक्तियां 'रिश्ते लाख हैं यहाँ इस दुनियाँ में,पर बड़ा मुश्किल है एक पिता होना।' रूमी यूसुफ की रचना 'चलना सीखो,दहकते अंगारों पर चलना सीखो' संदीप की रचना 'हर तरफ़ मचा हाहाकार,
मानवता कर रही पुकार' अजय अज्ञात की रचना ' कोसो पैदल पैदल चलकर दफ्तर जाते बाबूजी दिनेश जी की रचना 'छली और कपटी चरित्र' तथा राशदादा राश की रचना 'निगेहबां' उल्लेखनीय रही।
गोष्ठी की समाप्ति पर सभी नें देवस्वरूप स्व. देवेन्द्र कुमार अभय को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।