कोरोना संकट में राज्य सरकार दे वकीलों को आर्थिक सहायता  

       


भोपाल । कोरोना संकट में करीब एक महीने से वे रोजगार प्रदेश के करीब 60 हजार वकीलों को राज्य सरकार की और से आर्थिक सहायता देने की मांग जोर पकड़ती जा रही है । उत्तर प्रदेश सरकार ने तो वकीलों को 250 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पूर्व में कर दी है । मंत्रालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के 60 हजार वकीलों और उनके मुंशियों को 180 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद फंड घोषित करने की मांग की है । उन्होंने कहा की लाक डाऊन के दौरान वकीलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । वकीलों को किसी भी शासकीय योजना का लाभ नहीं दिया जाता बल्कि वे अपने विधि व्यवसाय पर निर्भर होकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है । वकीलों द्वारा विभिन्न विधिक प्रकरणों के माध्यम से सरकार को करोडों रूपये का राजस्व दिया जाता है उक्त राशि में वकीलों का पूरा योगदान होता है । सरकार को विधिक प्रकरणों से मिलने वाले राजस्व से वकीलों की आर्थिक सहायता फंड जारी करना चहिये ।