<कर्तव्य के आगे निजी दुख कुछ नही जनसेवा की बेहतरीन मिसाल हेड साहब

कर्तव्य के आगे निजी दुख कुछ नही जनसेवा की बेहतरीन मिसाल हेड साहब


भोपाल,  कोरोना वायरस की इस महामारी के दौरान लॉक डाउन को  पूर्णता सफल बनाने और लोगों की जान बचाने में अपनी ड्यूटी निभा रहे अधिकारी कर्मचारी अपने रिश्ते नातों से ज्यादा देश को इस कठिन परिस्थिती से निकालने में लगे डट कर लगे हुए है।


शुक्रवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया राजधानी के थाना निशातपुरा के प्रधान हैड उदय सिंह मौर्य जिनकी चाची का अन्य बिमारी के कारण निधन हो जाने पर भी वह अपने परिवार के पास नही गये। लॉक डाउन से ही वह न्यू जेल रोड करोंद स्थित मोतीलाल नगर पुलिया में तैनात है।