बालाघाट
*- " कोरोना महामारी " के चलते आज पूरे देश भारत में ही नहीं बल्कि कई देश इस की चपेट से जुझ रहे है l जिसके चलते भारत सरकार ने पूरे देश में सम्पूर्ण लाॅक डाउन कर दिया l जिसमें सबसे ज्यादा मजदूर व गरीब वर्ग खाने के लिए मजबूर ना होए , तो उन तक राशन पहुँचाया जा रहा , इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट खाद्यान्न बैंक ( शास. उत्कृष्ट उच्च. मा. विद्यालय बालाघाट ) को केन्द्र बना कर सामग्री इच्छुक जिले वासियों से घर से एकत्रित की जा रही है l-*
*-जिसमें I.P.F महिला मंडल बालाघाट जिसका मुख्य उद्देश्य प्रकृति एवं मानव सेवा ( समाजसेवा ) है , उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए I. P. F टीम की नारी शक्तियों ने भी अपना आंशिक सहयोग देनी की सोची , और 22 अप्रैल 2020 को खाद्यान्न बैंक बालाघाट में फोन कर मुख्य प्रभारी से बात की जिसमें प्रभारी महोदय ने ( घर से लेने वाले खाद्यान्न प्रभारी) श्री शशांक शर्मा ( सब इंजीनियर ) को यह जिम्मेदारी सौंपी जिन्होंने ने I. P. F टीम की महिलाओं के घर - घर से अनाज सामग्री प्राप्त की l -*
*- जिसमें I.P.F महिला मंडल बालाघाट द्वारा 50 K.G चावल , 15 K. G आटा , 3 लीटर तेल , 2 K. G तुवर दाल, 2 K. G शक्कर, 1 K. G हल्दी, 1 K. G मिर्च, 1 K. G चना, देकर अपना सामाजिक सेवा मंडल होने का फर्ज निभाया जिसमें मुख्य रूप से रमा तेकाम , नीलू महेंद्र मसराम , उर्मिला चन्द्र किशोर ककोड़िया , ज्योति जगन्नाथ मरकाम , यशोदा हेमन्त कुमार ठाकुर, निर्मला लखन सिंह ठाकुर , जया चैतूसिंह मरावी शामिल है ।-*