बालाघाट
*-I.P.F महिला मंडल बालाघाट पुन: लॉक डाउन में सेवा करने सामने आई
*-"कोरोना वायरस "-* भयानक महामारी के चलते देश में लाॅक डाउन के कारण मजदूर , गरीब , असहाय लोगों तक राहत पहुंचाने हेतु सूखा राशन प्रदान कर रहे जिला बालाघाट का सामाजिक संगठन आदिवासी विकास परिषद बालाघाट को I. P. F महिला मंडल बालाघाट ने 3000 ( तीन हजार रुपये ) की राशि सहयोग हेतु प्रदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का पालन किया l-
सभी मातृशक्तियाँ इस विषम परिस्थितियों से लड़ रहे कोरोना वायरस मरीज के ठीक होने की प्रार्थना करते हुए गरीब परिवारों के लिए दुआ करती कि संकट के बादल उनके एवं मानव जाति के ऊपर से जल्दी छटे और जिंदगी फिर शुरू हो सके , लाॅक डाउन का पूरा पालन करते हुए महिलाओं ने श्रीमती दुर्गा कोर्राम जी को I. P. F टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के अध्यक्ष श्री भुवन सिंह कोर्राम जी को 3000 रू. की राशि सौंपने का कार्य दिया , जिन्होंने 04 अप्रैल की शाम राशि देकर टीम के जिम्मेदार सदस्य का फर्ज निभाया l-
महिला मंडल की महिलाएं यशोदा ठाकुर , नीलू मसराम , रीना धुर्वे, वंदना तेकाम, दुर्गा कोर्राम , जाग्रति उइके , सीटू घेड़ाम , ज्योति मरकाम, संतोषी उइके, जया मरावी, उर्मिला ककोड़िया , निर्मला ठाकुर, भूमिका धुर्वे, कादम्बिनी मरकाम एवं रमा तेकाम सहित सभी महिलाओं ने स्वेच्छा से सहयोग किया l