सब कुछ अनिश्चित होता है,अगले पल का तो दूर,अगली सांस का भरोसा नहींं आयेगी या नहींं।फिर भी हम उलझे रह्ते हैं अपना ,पराया,तेरा,मेरा,जाति-पाति के फेर में।जिन्दगी लग जाती है कमाने में,एक पल नहींं लगता जाने में।रह जाते है कुछ निशान,यादें,बातें कभी न भरने वाली एक कमी।वो मोड़,वो रास्ते,वो हंसना,वो गाना कहां होती है सगी जिन्दगी।न जाने ,जाने वाला ले जाता है अपने साथ वो रौनक,वो रोशनी,सिर्फ रह जाता है एक अन्धेरा हो कभी नहींं भरता ।हमारे दो कलाकार एक,एक दिन के अन्तराल में चले गये।जिनकी कमी अब पूरी नहींं होगी,कभी नही भरेगी वो जगह।यादों में हमेशा जिन्दा रहेंगे हमारी।क्यूँ न हो,कभी हमें हँसाया,कभी रुलाया,तो कभी अपनी अदा से गुदगुदाया।उनकी अदाकारी याद आयेगी,वो नगमें जिन्हे सुनकर दिल खुश होता था तो कभी आंख नम,कभी वो अपने से लगते थे,तो कभी बोलते से,खो गये वो न जाने कहां नहींं मिलेंगे कभी।हां सपने में जरुर मुलाकात होगी वो भी उन्ही से जो उनके करीब होंगे।लेकिन उनकी अदा की महक हर दिल को मह्कायेगी,उनकी बातें जब भी याद आयेंगी•••उनसे पूछो जो धड़कते थे उनके दिल में वो कैसे चैन पायेंगे।इरफ़ान की फिल्म का वो गीत जब-जब सुनेंगे"मैने दिल से कहा न जाने कितनी आंखों को नम कर जायेगा,वो आंखें ,वो चेहरा आंखों के सामने आ जायेगा उनके चाहने वालों को खुद को सम्भालना मुश्किल हो जायेगा•••••एक और क्षति जो कभी न भर पायेगी कपूर साहब की न जाने कितने लोगों ने अपने चरित्र में उनका अनुसरण किया••••मोहब्बत करने वाले तो अक्सर कहते थे "कि ये गलियाँ ये चौबारा,यहां आना न दोबारा,हम तो भये परदेसी,मेरा यहां कोई नहींं••••सच दो ही दिन में देखते-देखते दो अद्भुत कलाकार विदा हो गये•••कभी न भरने वाली जगह छोड गये।सच वो परदेसी हो गये ••••ऐसे देश गये हैं जिसका न कोई पता न ठिकाना•••वहां जाने वाले कभी नही आते वापस•••बस छोड़ जाते हैं अपने चाहने वालों को अकेला अपनी यादों को साथ।ठीक वैसे ही दोनों कलाकार अपने चाहने वालों के दिल में हमेशा धड़कते रहेंगे गीत बनकर।मै सबके मन की बात बोलना चाह्ती हूं "कहां कोई हिन्दू-मुसलमां होता है।
प्यार-प्यार होता है,न हिन्दू न मुसलमां होता है।
हमारे दोनों कलाकारों ने जनमानस के दिलों में जगह बनाई अपनी इंसानियत,हुनर से,जिनके लिये आज सम्पूर्ण विश्व की आंखें नम है।हर तरफ उन्ही का जिक्र है•••काश वो होते न जाने कितना कुछ देते हमें,वो सुकून के पल जो खो से गये हैं••••दिल से आपको नमन🙏सदियों तक दिल में रहेंगे,चांद सूरज जब तक रहेंगे,सबके दिलों पर राज रहेगा।
न जाने क्यूं लेखनी स्तब्ध सी हो गयी,
शब्द मौन से हो गये,और कुछ कह नही सकते•••नयन अश्रु से बोझिल हो गये•••
ईश्वर आपकी आत्मा को शन्ति दे।लोकजंग परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🏻
प्रतिभा