आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन की आनलाइन अंतरराष्ट्रीय काव्यगोष्ठी संपन्न

भोपाल


लाकडाउन के समय को थोड़ा सक्रियता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से 'कोरोना से जीत' विषय पर आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आनलाइन अंतरराष्ट्रीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस काव्यगोष्ठी को जूमएप पर 10 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय काव्यगोष्ठी  की अध्यक्षता  बेल्जियम के  कपिल कुमार ने की एवं साहित्य के क्षेत्र में इस अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि आज के वक्त में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए इस तरह की काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए। काव्यगोष्ठी का सरस संचालन डाॅ मीनू पाण्डेय नयन ने किया। इस काव्यगोष्ठी में काव्यपाठ करने बाले रचनाकारों के नाम हैं: कपिल कुमार बेल्जियम से, रुपल जौहरी दिल्ली से , मनोज जैन 'मधुर'  भोपाल से, योजना जैन बर्लिन से, सुषमा दुबे  इंदौर से, प्रदीप भट्ट हैदराबाद से, वंदना पुणतांवकर एवं सुषमा व्यास इंदौर से एवं डाॅ मीनू पाण्डेय नयन भोपाल से।


लगाई ऐसी चीन ने आग जलती कायनात प्यारे
छुप के बैठी  घरों में  आज , आदम  जात  प्यारे


कपिल कुमार, बेल्जियम


जान है तो जहान है समझो अब ये बात
समय गया जो हाथ से होगें मुश्किल हालात


डॉ मीनू पाण्डेय नयन,भोपाल


काहे इतना ड़रे तू मनवा
धर ले थोड़ा धीरज रे
ये समय भी कट जावेगा
निकलेगा फिर सूरज रे
ओ  साधौ रे --- ओ साधौ रे
 सुन ले रे-- ओ मनवा रे


सुष ' राजनिधि', इंदौर