मुंबई। आर्थिक परेशानी मे घिरे यस बैंक ने बैंक के कारोबार के साथ ही जमाकर्ताओ की निकासी पर भी पाबंदी लगा दी हैं, जिसके चलते अब जमाकर्ता महीने के सिर्फ 50 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे। लेकिन आरबीआई ने कहा हैं कि डिपॉजिटतर्स को चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं, आरबीआई मे ग्राहको के हितो के लिए इस नियम मे छूट रखी हैं। छूट जैसे की डिपॉजिटर मेडिकल इमरजेंसी, उच्च शिक्षा और शादी पर खर्च के लिए 5 लाख तक निकाल सकते हैं। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जनवरी मे कहा था कि संकट मे फंसे यस बैंक को बंद नहीं होने देंगे। यस बैंक भारत मे निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक हैं। इसके बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था पर ख़ासी प्रभाव पड़ेगा। करीबन 2.85 लाख करोड़ रु की बैलेंस शीट के साथ यह एक अहम बैंक हैं। यस बैंक की देश मे एक हजार शाखाएँ और 1,800 एटीएम हैं। करीब छह महीने पहले आरबीआई ने बड़े घोटाले का खुलासा होने के बाद किसी बड़े निजी बैंक पर करीब 16 साल बाद इतनी सख्ती की हैं।