भोपाल। देश-भर मे फैली कोरोना की महामारी से बचाव के 18 मार्च से प्लेटफॉर्म के टिकट चार्ज 10 रुपए से बढ़ा कर 50 रु कर दिये है। ताकि ज्यादा लोगो की भीड़ जमा न हो। भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर कोरोना संदिग्ध की स्क्रीनिंग के लिए व्यवस्था नहीं की गई हैं। रेलवे ने सवेदनशील पदो पर कार्यरत कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं कराया हैं। इसके अलावा आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी बिना किसी संसाधन के मुस्तैद हैं। हालांकि टिकट चार्ज बढ़ने से यात्रियो की संख्या की कम हो गई। भोपाल स्टेशन पर रोजाना 2500 और हबीबगंज पर 1500 प्लेटफॉर्म बिकते थे, चार्ज के बढ़ने से 60-70 फीसदी तक की कमी हो गई हैं।
डीआरएम उदय बोरवणकर ने अपील की हैं कि जहां तक संभव हो ई-टिकट व यूटीएस एप के माध्यम से टिकट खरीदे, ताकि भीड़-भाड़ से बचाव किया जा सके। साथ ही अपनों को घर से विदा करे,ज्यादा संख्या मे प्लेटफॉर्म पर ना आए।