संचालको की एंबुलेंस अवैध वसूली बंद,10 रु प्रति किमो से दर तय

भोपाल। अब एंबुलेंस संचालक नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी वसूली, हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर तय कर दी है। इसके साथ ही रेट लिस्ट मल्टी लेबल पार्किंग के पास लगा दी गई है, ताकि लोगो से अवैध वसूली न की जा सके।


दरअसल, अस्पताल से संचालित एंबुलेंस संचालकों द्वारा लोगो  से अवैध वसूली की जा रही थी। ऐसे ही एक मामले में एंबुलेंस संचालक ने रविवार को सोहागपुर तक जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की थी। जब परिजनो  ने इसका विरोध किया तो एंबुलेंस संचालको ने परिजनो के साथ मारपीट की थी। पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ था।


अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से बाहर जाने वाली नॉन एसी एंबुलेंस के लिए नौ रुपए और एसी एंबुलेंस के लिए 10 प्रति किलोमीटर दर तय की गई है। जबकि, शहर सीमा में जाने वाली नॉन एसी एंबुलेंस के लिए 400 और एसी एंबुलेंस के लिए 600 रुपए तय किए गए हैं। एंबुलेंस संचालक अवैध वसूली नहीं करें, इसके लिए उन्हें रिकॉर्ड रखने को कहा गया है।