संभागायुक्त कार्यालय के स्टोर रूम मे चोरी

भोपाल। राजधानी के चोरो ने अब सरकारी कार्यालयो को भी अपना निशाना बना लिया हैं। संभागायुक्त की टूटी बाउंड्री के चलते चोरो ने कार्यालय के स्टोर से 8 पंखे, बैटरी और कुछ दस्तावेज किए चोरी।


हाई सिक्यूरिटी इलाके में शुमार सतपुड़ा भवन स्थित संभागायुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय में पदस्थ सुरेश प्रसाद न जहांगीराबाद थाने मे शिकायत दर्ज कर पुलिस को बताया कि 29 फरवरी की सुबह करीब पौने 12 बजे वह रिकॉर्ड रूम पहुंचे तो मैन गेट का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा था और यूपीएस की 8 बैटरी व पंखे गायब थे। भवन के सुरक्षा अधिकारी का दावा है कि वारदात भवन के बाहर बने कमरे में हुई है। इसके पास करीब एक साल से एक टूटी दीवार है, जहां से लोग आना-जाना करते हैं। इसके बाद भी दीवार को सुधारा नहीं जा रहा है।


टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक इस मामले में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। सतपुड़ा भवन के पिछले हिस्से में टूटी बाउंड्रीवॉल के रास्ते लोग आना-जाना करते हैं। कर्मचारी नेता ओपी कटियार का कहना है कि टूटी बाउंड्रीवॉल को सुधारने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।