राजहंस मे मिले कोरोना संदिग्ध चार मरीजो मे से एक का लिया दोबारा सैंपल

भोपाल। राजहंस होटल मे मिले चार कोरोना संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने चारो के जांच के लिए सैंपल लिए थे, गुरुवार को विभाग ने चारो मे से एक मरीज का दोबारा सैंपल लिया हैं। जबकि, तीन मरीजों के सैंपल की जांच पुराने सैंपल के आधार पर ही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो एम्स की ओर से तकनीकी कारणो से सैंपल रिजेक्ट होने की सूचना दी थी।


 


होटल राजहंस में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद संस्थान के सभी कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। होटल के सभी कर्मचारी स्वस्थ है। जबकि संदिग्ध मरीज को होटल के कमरे में क्वारेंटाइन कर, फ्लोर को खाली कराया गया है। इसकी पुष्टि सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने की है।