भोपाल। सत्ता की जीत को लेकर जहां सियासत मे उथल-पुथल मची हुई हैं उसी बीच कमलनाथ सरकार ने जल संसाधन के अपर मुख्य सचिव के रूप मे एम गोपाल रेड्डी को नियुक्त किया हैं। रेड्डी ने अपना पद ग्रहण कर, कार्यभार की ढ़ोर अपने हाथों मे ले ली हैं।
एम गोपाल रेड्डी का जन्म 1960 मे हुआ। आंध्रप्रदेश और वर्तमान मे तेलंगाना मे मूल निवासी रेड्डी ने मेकेनिकल इंजीनिरिंग मे बीटेक किया हैं। उन्होने सहायक कलेक्टर सागर के रूप मे 1986 मे अपने कैरियर की शुरुआत की।