भोपाल। पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी शोभाराम यादव अब पुलिस को गुमराह कर रहा हैं। पत्नी श्यामाबाई की हत्या करने के के बाद आरोपी पति फरार हुआ और रास्ते में कपड़े बदल लिए। पुलिस ने जब उससे वारदात के वक्त पहने गए कपड़े मांगे तो बोला मुझे याद नहीं कि कहां हैं कपड़े?
सोमवार को मंदाकिनी कॉलोनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर अपनी पत्नी का कत्ल ने मौहल्ले वालों के दिल मे दहशत भर दी हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के सारे गुनाह कैद हो गए हैं। कोलार पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया था। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कपड़े और उसके पास से अभी वह छुरा भी नहीं मिला है, जिससे उसने हत्या की है। दोनों जब्त करना है।