कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानों में आज कुल 5 अपराध हुए पंजीबद्ध-*

 


 


भोपाल : दिनाँक 24 मार्च 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों/संचालकों के विरुद्ध भोपाल जिले के विभिन्न थानों में आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत आज दिनांक 24 मार्च 2020 को कुल 5 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। दिनाँक 22 मार्च से आज तक कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


(1)- थाना निशातपुरा, 3 अपराध


1.1- करोंद शब्जी मंडी, आरोपी-गौरव कुशवाहा व असफाक, शब्जी की दुकान खोलने पर।
1.2- करोंद शब्जी मंडी, आरोपी-गौरव पाटिल, शब्जी की दुकान खोलने पर।
1.3- हाउसिंग बोर्ड चौराहा, आरोपी- रवि धाकड़ व रामकृष्णा, घूमते मिलने पर।


(2)- थाना परवलिया, 1 अपराध


1.1- ग्राम शाहपुर, झूलेलाल क्रेसर, आरोपी- लक्ष्मण साहू, क्रेसर का संचालन करने पर।


(3)- थाना एमपीनगर, 1 अपराध


1.1- रोटरी चौराहा, आरोपी- जाहिर हुसैन, दुबई से आया हुआ है, घर मे न रहकर स्कूटी पर घूमते मिलने पर।


अतः सभी नागरिकों से अपील है कि भोपाल लॉक डाउन आदेश का पालन करें एवं कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।