भोपाल। देशभर मे फैला कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट ने अब 20 मार्च तब सिर्फ अर्जेंट मामले पर ही सुनवाई होगी।
सोमवार को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कोरोना की बढ़ती महामारी के चलते 16 से 20 मार्च तक सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलो पर ही सुनवाई की जाएंगी। इसी तरह प्रदेश की सभी जिला सत्र न्यायालयों के लिए भी एड्वायजरी जारी की गई हैं। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा जारी एड्वायजरी मे कहा गया हैं कि सभी अदालतें जब तक जरूरी न हो, तब तक उभय पक्षो कि उपस्थिति के लिए दवाब न बनाए। साथ ही पक्षकारों और आम नागरिकों के प्रवेश को नियंत्रित करने के प्रयास करे। सभी अधिवक्ता अपने पक्षकारों को तब तक कोर्ट मे न बुलाएँ। जब तक उनकी उपस्थिति जरूरी न हो। पक्षकार, वकील अगर पेशिकाए बढ़ाते है तो उन पर विचार किया जाए। यह तब तक किया जाये, जब तक की कोरोना के चलते बिगड़े हुये हालात सामान्य नहीं हो जाते।