भोपाल। दुनियाभर मे तेजी से फ़ेल रहा हैं जानलेवा कोरोनावायरस, कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के कारण सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीटयूट 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दे दिये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन और शासन के निर्देश पर सभी एसडीएम ने अपने सर्कल के लिए यह आदेश जारी किए हैं। यह आदेश शहर के करीब एक हजार कोचिंग संस्थानो पर लागू हो गया हैं। एमपी नगर मे ही छोटे-बड़े करीब 150 कोचिंग संस्थान हैं। यहाँ जेईई, बैकिंग, सीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ को कोचिंग लेने के लिए हजारो छात्र आते हैं। ऐसे मे संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया हैं।
अब ऑनलाइन लेंगे क्लास : कोचिंग संस्थान बंद होने से बच्चो का पढ़ाई का नुकसान हो सकता हैं। ऐसे मे कुछ कोचिंग संचालको ने ऑनलाइन क्लास लेने का रास्ता निकाल लिया हैं। क्वांटम क्लासेस के संचालक शैलेंद्र रावत ने बताया कि हमारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं। इस पर पढ़ाएंगे। बच्चे मोबाइल या लैपटॉप पर लेक्चर देख व सुन सकेंगे।