नई दिल्ली। मंगलवार को ट्वीट करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया, उसी दिन देर रात एक और बड़ा बयान दिया जिससे सियासत गरमा गई हैं। सिंह ने देर रात दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस के 6, बसपा के 2 (एक निलंबित) और एक निर्दलीय विधायक को गुड़गांव के आईटीसी मराठा होटल में बंधक बनाया। इसके बाद से राजनीति मे एक युध्द-सा छिड़ गया हैं।
इसके बाद जब शाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली के लिए निकले तो सियासी पारा और चढ़ गया। नरोत्तम यहां पहले से ही थे। गुड़गांव के एक होटल में करीब 9 विधायकों को भाजपा ने रुकवाया था। भनक लगते ही मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह दिल्ली रवाना हुए। जब तक दोनों होटल पहुंचे, सभी विधायक कहीं और भेज दिए गए। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। दिग्विजय भी रात को होटल गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। जयवर्धन ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड शिवराज सिंह हैं। हमने कांग्रेस के सभी 6 विधायक और बसपा के दो विधायको से बात हो गई हैं वे सब हमारे साथ हैं। वे लौटने को तैयार हैं। जहां पटवारी न मीडिया से चर्चा का बताया कि हम होटल पहुंचते, तब तक कुछ विधायक किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट किए जा चुके थे। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। पटवारी ने आरोप लगाया कि विधायकों को खरीदने के लिए 30-35 करोड़ रुपए का लालच दिया गया। हम जब होटल में गए तो नरोत्तम मिश्रा एक विधायक को तो जबरन उठाकर ले गए। इधर, जब हॉर्स ट्रेडिंग के बारे पूछने पर कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही मेरे सामने कोई तथ्य आए हैं। वही, मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- ''भाजपा बुरी तरह डरी हुई हैं, इसी डर के चलते वह यह सब कर रही है। हॉर्स ट्रेडिंग के बात सच है, लेकिन कांग्रेस सरकार स्थिर है। आने वाले समय में भाजपा के 15 साल के घोटालो का खुलासा होना है। मुझे तो कांग्रेस विधायक खुद बता रहे हैं कि उन्हें कितने पैसों का ऑफर दिया जा रहा है”।
भाजपा के खिलाफ दिग्विजय सिंह के बड़े 3 बयान :-
- ''भाजपा ने विधायकों को होटल में बंधक बना रखा है।मुझे विधायकों से मिलने अंदर नहीं जाने दिया। हालांकि मेरी सभी विधायकों से बात हो गई है, सुबह सभी साथ आ जाएंगे।''
- ''भाजपा नेता रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक विधायकों को पैसे बांटने के लिए जा रहे थे। मुझे लगता है कि होटल में 10-11 विधायक होंगे”।
- ''मैं बिना प्रमाण कोई बात नहीं करता। सरकार पर संकट खत्म हो गया है। कोई खतरा नहीं है। हम सभी एकजुट हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथहॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।''
भाजपा का बयान........
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार अंतर्विरोध-अंतर्कलह से ग्रसित है। भाजपा का इस तरह के घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, न ही हमारे इस तरह के कोई प्रयास हैं। कांग्रेस को अपने घर की चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं से पूछिए कि उनके यहां ऐसा क्यों हो रहा है।'' वहीं, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव बोले- कांग्रेस के तीन अंग हैं, उनमें एक अंग (सिंधिया) कह रहे है मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह कांग्रेस का अंतर्विरोध ही तो है।