शीर्षक-कोरोना वायरस
कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है सबसे पहले चीन में,और फिर ईरान से लेकर इटली तक कोरोना का ख़तरा बढ़ गया है।और तो और अब भारत में भी कोरोना का ख़तरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.....कोरोना वायरस को लेकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री “श्री नरेन्द्र मोदी जी “ने गुरुवार को देश की जनता के समक्ष एक बहुत ही बड़ी अपील करते हुए २२ मार्च को जनता कर्फ़्यू की माँग की थी ।।
जिसका असर आज (२२ मार्च)को हमारे देश के कोने कोने में बड़ी तेज़ी से दिखा।सभी ने जनता कर्फ़्यू का बड़ी ईमानदारी से पालन किया,एवं सायंकाल ५बजे पॉच मिनट तक डॉक्टरों,नर्सों,मीडिया कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों का ताली, थाली,एवं घंटी बजाकर उनका उत्साह वर्धन एवं आभार व्यक्त किया सभी देश वासी आपसी वैमनस्य को भुलाकर एकजुट होकर इस संक्रमण को परास्त करने के लिए साथ खड़े हो गये।हमारे देश के राजनेताओं,सामाजिक कार्यकर्ता ने कई दिनों से जागरूकता अभियान भी चलाए हुए है।ये लोगों के घर घर जाकर उन्हें इस संक्रमण से बचने के उपाय एवं इसके लक्षण और साथ में मास्क भी दे रहे हैं....इस महामारी से हम सभी को अत्यंत धैर्य एवं विश्वास के साथ लड़ना होगा...मैं इस महामारी (कोरोना वायरस )को हराने के लिए जनता कर्फ़्यू का ह्रदय से स्वागत करती हूँ,यह एक अकेले आदमी की जंग नहीं है बल्कि 130 करोड़ देशवासियों की जंग है.....अतः हमें पूर्ण विश्वास है कि हम भारतीय इस जंग को ज़रूर जीतेंगे....
डॉ सरिता शुक्ला