कलेक्टर गाइडलाइन: इस वर्ष भी यथावत रहेंगे जमीनों के रेट

भोपाल। पंजीयन अफसरो की तरफ से जमीनों के रेट बढाने के प्रस्ताव समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर ने प्रस्ताव किया खारिज।


बुधवार को हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक मे वर्ष 2020-21 की नई कलेक्टर गाइडलाइन के लिए पंजीयन विभाग के अफसरो ने 30-35 से ज्यादा लोकेशनों पर 5 से 10 फीसदी जमीन रेट बढाने के लिए प्रस्ताव कलेक्टर के सामने पेश किया। जिसको कलेक्टर ने खारिज कर दिया। कलेक्टर का कहना हैं नए वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से पुरानी गाइडलाइन ही लागू रहेगी।शहर की 3897 लोकेशनों पर रेट यथावत रहेंगे। इसके पीछे रियल मकसद रियल एस्टेट को उठाना हैं।


 1556 लोकेशनों पर की गई पड़ताल के बाद 30 से ज्यादा लोकेशन ऐसी सामने आई जहां अधिक लोन नहीं बल्कि हकीकत मे विकास हुआ। रिपोर्ट पेश करने से पहले पंजीयन अफसरो ने इन लोकेशनों से दर पर हुई रजिस्ट्री की बारीकी से पड़ताल की इसके बाद ही प्रस्ताव तैयार किया।


तरुण पिथौड़े, कलेक्टर – इस बार कही भी जमीनों के रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे, बैठक मे इस बात पर सहमति बन गई हैं। 20 मार्च तक दावे आपत्ति बुलाने को कहा हैं।