कोरोना को हराना है 🦠
कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन(W H O) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।कोरोना एक बहुत ही सूक्ष्म लेकिनबहुत ही प्रभावशाली वायरस है।यह वायरस मानव के बाल की तुलना में ९००(नौ सौ)गुना छोटा हैं....लेकिन इसका संक्रमण पूरी दुनिया भर में बड़ी तेज़ी से फैल रहा है।इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार,जुकाम,खाँसी,साँस लेने में तक़लीफ,नाक बहना,छींक आना एवं गले में ख़राश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेज़ी से फैलता है।यह खाँसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलता है ...।कोरोना वायरस दिसंबर माह २०१९ में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था।कोरोना वायरस अभी चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फैल रहा है जितना की पूरी दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है ।इस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को हर दस मिनट में साबुन से धोना चाहिए, अल्कोहल आधारित हैड रब का इस्तेमाल करना चाहिए, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को रूमाल या टिश्यू पेपर से ढक कर रखना चाहिए , संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना चाहिए,अंडे एवं मांस का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए। अतः इस संक्रमण से बचने के लिए विश्व के ज़्यादातर देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है...।हमारे भारत देश में भी मोदी जी के निर्देश के अनुसार 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है हमारे माननीय प्रधानमंत्री महोदय बार बार लोगों से घरों में रहने की एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं....मोदी जी के इस अभियान में डॉक्टरों नर्सों की टीम पूरी शिद्दत से चौबीस घंटे काम कर रही है जो अत्यंत ही सराहनीय हैं पुलिस कर्मी मीडिया कर्मी सभी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं हमें सरकार द्वारा निर्देशित दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और इस भयानक महामारी को एक जुट होकर हराना चाहिए इसी दृढ़ संकल्प के साथ-
डॉक्टर सरिता शुक्ला (लखनऊ उत्तर प्रदेश )