जयपुर से लौटे दो विधायको मे कोरोना के संदिग्ध लक्षण, टल सकता हैं विधानसभा सत्र

भोपाल। पिछले कुछ दिनो से राजनीतिक मे सत्ता को लेकर चल रही की उठा-पटक कोरोनो वायरस के चलते शांत दिखाई दे रही हैं। राज्यपाल द्वारा प्रदेश सीएम कमलनाथ को विधानसभा मे फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र लिखा गया था। जिससे अंदाजा लगाया रहा था कि सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन मे फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। जयपुर से लौटे कॉंग्रेस विधायको मे से दो विधायको मे कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाये जाने पर अब फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह कहना मुश्किल हैं। कोरोना की महामारी पूरे मे तेज से फ़ेल रही हैं। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। जिसमे स्कूल, कॉलेज, आँगनबाड़ी, सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश दिये गए हैं। साथ आदेश दिया गया हैं कि एक जगह पर बीस से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हो। बताया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए कॉंग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष से इस बात का निवेदन कर सकते हैं कि विधानसभा सत्र को कुछ दिनो के लिए टाल दिया जाये।


विधानसभा मे सभी को मास्क लगाना अनिवार्य – मध्यप्रदेश विधान सभा का बजट सत्र कल सोलह मार्च से प्रारम्भ होगा, लेकिन मंत्रियो, विधायको, सचिवालय स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों एवं पत्रकारो के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सचिवालय द्वारा जारी आदेश मे यह भी कहा गया हैं कि विधायको, सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारो को मास्क पहनना होगा। सभी दीर्घाओ मे मास्क के अलावा सेनेटाइजर रखवाया जा रहा हैं।