इंग्लिश रायफल से जीवो का शिकार करने वाला आरोपी अमीर दुबई भागा

भोपाल। वन्य जीवो का इंग्लिश रायफल से शिकार करने वाला आरोपी अमीर खान दुबई भाग गया हैं। बताया जा रहा हैं अमीर जिन दोस्तो की इंग्लिश रायफल शिकार के लिए इस्तेमाल करता था, वो भी फरार हैं। हालांकि एसटीएफ उनके ठिकानो पर दबिश दे रही हैं। वही अमीर के दुबई जाने के संबंध मे जानकारी जुटाने मे लग गई हैं। जांच के दौरान सामने आया हैं कि जयपुर निवासी शूटर इरफान खान ने अमीर के अलावा भोपाल मे तीन-चार शूटरो को भी अवैध रूप से कारतूस सप्लाई किए हैं। इरफान पहले शूटिंग मे हिस्सा लेता था, लेकिन 2016 से उसके हिस्सा लेना छोड़ दिया था। वह इंग्लिश कारतूस की अवैध सप्लाई करने लगा था। एसटीएफ ने इरफान द्वारा अमीर को भेजे गए 30 और 223 बोर के 520 कारतूस को जांच के लिए भेज दिया हैं। हाथ ही अमीर पर पाँच हजार का इनाम घोषित कर दिया हैं।