हाउसिंग सोसायटी.......वर्षो से परेशान शिकायतकर्ता लेकिन कोई सुनवाई नहीं

भोपाल। हाउसिंग सोसायटी की शिकायते घटने की वजह बड़ती जा रही हैं। ऐसे मे इन शिकायतों की सुधार की ज़िम्मेदारी 40 सहकारिता निरीक्षकों को सौंपी गई है। लेकिन जिम्मेदार अफसर न तो शिकायतो का सुधार कर रहे हैं न ही सुधार का रास्ता निकालने की कोशिश। लापरवाही के चलते वर्षो पुराने प्लॉट आवंटन का मामला अटका हुआ हैं। इसी मामले के एक शिकायतकर्ता पवन कुमार ने सीएम हेल्पलाइन में बताया था कि उन्हें गौरव हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट का आवंटन आदेश सितंबर 2007 में दिया था, लेकिन अभी तक आवंटन नहीं हुआ। सहकारिता निरीक्षक सुधाकर पांडे ने बताया कि सर्वोदय सोसायटी ने 28 सितंबर 2002 को 170 सदस्यों के साथ 7 एकड़ जमीन जन सहयोग हाउसिंग सोसायटी को बेच दी है। समिति की 35 एकड़ जमीन करोंद मंडी के लिए अधिग्रहीत कर ली गई थी। यह मामला सुप्रीमकोर्ट में विचारधीन है। ऐसे में प्लॉट दिया जाना संभव नहीं है। पवन कुमार ने बताया कि उन्हें गौरव सोसायटी में भूखंड प्लॉट चाहिए, लेकिन जिस सोसायटी की रिपोर्ट सीएम हेल्पलाइन में पेश की गई है। उसकी शिकायत उन्होंने की ही नहीं है। इस मामले में सहकारिता उपायुक्त विनोद सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराएंगे, गड़बड़ी कैसे हुई।