इंदौर। मंगलवार को कोर्ट मे गवाही के दौरान गवाह के अपने बयान से पलटने के चलते हनी ट्रैप मामला एक बार फिर से चर्चा मे आ गया हैं। मानव तस्करी मामले मे फसी मोनिका यादव के पिता हीरालाल यादव ने न्यायाधीश भरत कुमार व्यास की अदालत में आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह श्वेता विजय जैन, आरती दयाल और अभिषेक सिंह को नहीं जानता है। सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। अदालत में 3 अप्रैल को होने वाली सुनवाई पर मोनिका यादव की गवाही होगी। इसके लिये उसे इंदौर जेल से लाया जायेगा।
हीरालाल का बयान- कोर्ट में बताया कि इंदौर पुलिस मोनिका को हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार करके गांव लाई थी। पुलिस वालों ने मुझसे कहा था कि आप इंदौर चलो। इसके बाद मै गांव के सरपंच इंदरसिंह और दो अन्य लोगों के साथ पलासिया थाना इंदौर गया था। वहां पुलिस वालों ने कहा था कि तुम्हारी लड़की को सरकारी गवाह बना लेंगे और इस केस में दो दिन बाद तुम्हारी लड़की छूट जाएगी। पुलिस के कहने पर मैंने कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कर दिये थे। मैं आरती दयाल, श्वेता विजय जैन और अभिषेक सिंह को नहीं जानता। मैं पढ़ा लिखा नहीं सिर्फ हस्ताक्षर करना जानता हूं। पुलिस ने कहा था कि तुम रिपोर्ट करों, तो मैनें साइन कर दिये थे। पुलिस ने मुझे रिपोर्ट पढ़कर नहीं सुनाई थी।
सरकारी वकील ने सवाल पूछे तो बोला सच-
हीरालाल के पुलिस बयान से मुकरने के बाद सरकारी वकील सतीश सिमैया ने हीरालाल यादव को पक्षद्रोही घोषित कर सवाल पूछे जाने की अनुमति मांगी। इसके बाद सरकारी वकील के पूछे गए सवाल पर हीरालाल ने माना कि वह आरती दयाल को जानता है और उसकी बेटी मोनिका आरती के साथ रहकर भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहीं थी। हीरालाल ने माना कि जब उसके समधी का इलाज भोपाल में चल रहा था तो वह मोनिका के कमरे पर भी गया था। वहां पर आरती भी मौजूद थी।
हीरा लाल यादव उम्र 50 साल ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बयान दिया था कि जब पुलिस आरती को गिरफ्तार कर गांव लाई तो उसने बताया था कि अभिषेक नाम के लड़के ने आरती दयाल से मिलवाया था। आरती और अभिषेक ने श्वेता जैन की पहुंच बताकर नौकरी, रुपयों, घर, मकान देने का सपना दिखाकर उसे आदमियों से मिलवाने लगी और उसे रुपए दिलवाती रहती थी। आरती हमेशा घर आने जाने और घर वालों से बात करने के लिए मना करती थी। लड़कियों को बड़े लोगों के साथ गलत काम के लिए भेज देती है। लोगों से विडियो लीक करने की धमकी देकर रुपए वसूलती है। मीनाल रेसीडेंसी में ऐसी कई गरीब लड़कियां बुला रखी है, जिन्हें किसी से मिलने नहीं देते उन्हें बरबाद कर दिया है।