भोपाल। शिक्षा को लेकर राजधानी शहर मे दो-तीन सालो मे हुई बदलाव कौशल-पूर्ण हैं। इस बदलाव को देख कहा जा सकता हैं की शिक्षा के मामले मे भविष्य मे ओर मजबूती आएगी।
एक्सीलेंस स्कूल की ओर निजी स्कूलो के बच्चो का भी रुख बढ़ता दिखाई दे रहा हैं। शिवाजी नगर स्थित एक्सीलेंस स्कूल मे नवमी कक्षा मे सत्र 2020-21 के लिए एक मार्च को हुई प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र पर 700 मे से 600 करीब निजी स्कूल के विधार्थी हैं। लेकिन इस बदलाव का कमजोर पहलू यह भी हैं कि निजी स्कूल के बच्चो की भर्ती के चलते उनमे सरकारी स्कूलो के सिर्फ 22 छात्र ही हैं। इसमे सुधार की बहुत गुंजाइश हैं। पढ़ाई के अलावा शिक्षको से गैर शैक्षणिक काम लिया जाना चाहिए।