दोस्त द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने के चलते नर्सिंग छात्रा ने की थी आत्महत्या

भोपाल। दो महीने की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि छात्रा ने अपने दोस्त द्वारा मानसिक तनाव देने के चलते की थी खुदकुशी।



चूनाभट्‌टी स्थित दुर्गा नगर मे रहने वाली नर्सिंग की छात्रा 19 वर्षीय सोनम सिंह चौहान ने 12 जनवरी की रात करीब नौ बजे फांसी लगा ली थी। परिजनों ने चूना भट्टी पुलिस को सोनम का सुसाइड नोट दिया था। इसमें लिखा था कि, मेरे साथ पढ़ने वाला राकेश अहिरवार मेरा दोस्त है, लेकिन कुछ दिनों से मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। तनाव बर्दास्त नहिहोने के चलते छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट के  आधार पर पुलिस ने राकेश के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।