ब्रिटेन के पीएम जल्द ही बनाने वाले है "father" उससे पहले गर्लफ्रेंड कैरी से करेंगे शादी......

लंदन। ब्रिटेन के 250 साल के इतिहास मे पहली बार ऐसा होने जा रहा हैं, जहां एक राजनेता प्रधानमंत्री की पद पर रहते हुए शादी करेगा।


 


मिली जानकारी अनुसार ब्रिटेन के 55 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 साल की प्रेमिका कैरी साइमंड्स के साथ जल्द ही शादी करने जा रहे हैं पीएम बोरिस जॉनसन कई सालो से अपनी गर्लफ्रेंड कैरी से साथ  सरकारी आवास में रहते हैं। खबर हैं कि कैरी पीएम बोरिस जॉनसन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। यही कारण हैं दोनों मे बच्चे के दुनिया मे आने से पहले शादी करने का फैसला किया हैं।  मालूम हो, जॉनसन का दूसरी पत्नी मारिना व्हीलर से तलाक हो चुका हैं। व्हीलर से उनके चार बच्चे हैं। कैरी जॉनसन की तीसरी पत्नी होंगी। बोरिस की पहली शादी 1987 में मोस्टिन ओवेन से हुई थी। शादी 1993 में खत्म हो गई। इसके बाद उन्होंने 1993 में भारतीय मूल की व्हीलर से दूसरी शादी की थी।


 


कैरी और जॉनसन की गुड न्यूज़ को लेकर ब्रिटेन की मीडिया के द्वारा कई प्रकार की प्रक्रिया की जा रही हैं। एक स्थानीय मीडिया ने लिखा हैं कि - ‘शायद वे इस खबर को कुछ और समय के लिए छुपाकर रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि गर्भावस्था बढ़ने पर वह खुद ही सार्वजनिक हो जाती है।


कैरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी शेयर करते हुये लिखा- "आपमें से बहुत लोग पहले से ही इस बारे में जानते हैं। लेकिन मेरे वो दोस्त जो अभी तक नहीं जानते हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि हमने सगाई कर ली है। इस साल गर्मियों की शुरुआत में हमारे बच्चे का जन्म होने वाला है। हम काफी खुश महसूस कर रहे हैं।"