बिजनेस मे हो रहे घाटे के चलते जहर खाकर दी जान

भोपाल। कपड़े के व्यापारी मे करो बार मे लगातार हो रहे घाटे के चलते जहर खाकर अपनी जान दे दी हैं। बेटे की मौत की खबर सुन पिता हुई बेहोश, एम्स मे किया भर्ती।


जानकारी अनुसार अयोध्या नगर के रहने वाले ओमप्रकाश लोधी (उम्र25) दिल्ली से रेडीमेक कपड़े लाकर भोपाल मे कपड़ो का धंधा करता था। कुछ समय व्यापार मे घाटा होने से ओमप्रकाश बिजनेस के लिए लोन की किस्ते नहीं चुका पा रहा था।  16 मार्क को सुबह करीब 11 बजे वह घर से अंबेडकर पार्क गोविंदपुरा पहुंचा। पार्क मे उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद अपने मामा जमुना को फोन कर बताया कि उसने सल्फास खा ली हैं। परिजन तुरंत ही उसे एम्स लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार शुरू हुआ। बुधवार सुबह करीब नौ बजे उसने दम तोड़ दिया। उपचार के दौरान उसने मजिस्ट्रेट को कर्ज के बारे मे बताया था। बुधवार को बेटे कि मौत की बात सुनकर पिता जमीन पर गिर पड़े। तुरंत उन्हे एम्स मे भर्ती कराया गया।