भोपाल राजधानी भोपाल में करोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते भोपाल पुलिस DIG इरशाद वाली के निर्देशन में इन दिनों बेहतरीन काम कर रही है जिसकी सभी और से मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है। आज दिन भर राजधानी में तमाम थानों के सी एस पी और थाना इंचार्ज दुकान दुकान जा कर सर्किल बना कर लोगो को एक दूसरे से दूरी बना कर खरीददारी करने की समझाइश देते रहे है। साथ ही भोपाल पुलिस फुटपाथ पर रहने वाले गरीबो को भी उनके जरूरत की खानपान की वस्तुएं मुहैया करवाने में जुटी रही गौर तलब है चैत्र नवरात्रि शुरू होने के साथ ही 9 दिनों तक व्रत रखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है जिला पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी जो विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात है वो व्रत में पूरी जिम्मेदारी से भूखे प्यासे रह कर अपने कर्तब्य निर्वाहन में कोई कसर नही छोड़ रहे है। पुलिस का ये मानवीय चेहरा देखकर राजधानी का हर नागरिक इन दिनों भोपाल पुलिस के कामो की तहदिल से प्रसंसा कर रही है।
भोपाल पुलिस काबिले तारीफ काम कर रही है