भोपाल
आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भोपाल पूरी तरह बंद भोपाल के इतिहास में आज पहली बार जनता ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपना पूरा समर्थन साथ दिया है। राजधानी के मुख्य बाजार तो पूरी तरह बंद है ही गली मोहल्लों तक मे खुलने वाली छोटी छोटी दुकानें तक आज बंद है।सड़को पर इक्का दुक्का लोगो की ही आवजाही नजर आ रही है। राजधानी की पुलिस पूरी तरहसे शहर में चौकसी बरत रही है।