भोपाल भोपाली पान गुटखे को तरसे

भोपाल  कारोंना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन का असर भोपाल में भी पूरी तरह सफल दिख रहा है। भोपाल का हमीदिया रोड जो कि आमदिनों में भयंकर ट्राफिक जाम के लिए जाना जाता था आज वहां पिन ड्राप साइलेंट की स्थिति बनी हुई है।इसी तरह पुराने भोपाल का लखेरापुरा मार्किट जहाँ सामान्य दिनों में पैदल चलना दूभर होता है, वहाँ भी सन्नाटा पसरा हुआहै। इस सबके चलते भोपालियो को जहां रोज़मर्रा की चीजें सामान्य तौर पर मिल रही है। वहीँ भोपाली अपने पान बीड़ी सिगरेट के सर चढ़ते शौक से बुरी तरह परेशान दिखाई दे रहे है। आमदिनों में भोपाली 5 से 10 पान खा जाते है। और जर्दे के गुटखे खा कर यहाँ वहां पीक थूकने में तो भोपालियों का कोई सानी नही है।मगर लॉक डाउन के चलते भोपालियों को पान गुटखे की कमी बहुत हलकान कर रही है।