भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा मे शामिल होने से कॉंग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओ को बड़ा झटका लगा है जिसके चलते कॉंग्रेस की ओर से सिंधिया के विरूध्द बयानबाजी शुरू हो गई हैं। वही, भाजपा की सदस्य ग्रहण करने के बाद गले में भगवा रंग का गमछा डालकर सिंधिया ने राजधानी मे प्रवेश किया। सिंधिया के स्वागत मे एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह समेत कई नेता पहुंचे। जहां सभी ने फूलमालाओ से उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से सिंधिया को सिंगारचोली ब्रिज तक पहुंचने में ही करीब 50 मिनट लग गए। उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। लालघाटी तक उनका काफिला पहुंचते-पहुंचते कई बार जाम लगा। भाजपा कार्यालय तक पहुंचने में उन्हें दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया। रोड शो के दौरान उन्होने कई कार्यकर्ताओं को गले लगाया। भोपाल में सिंधिया रोड शो के माध्यम से सड़क पर आए, जिसमें भाजपा नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए।भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल-ढमाकों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा कार्यालय केसरिया रंग से सजाया गया था। हालांकि इस बीच सिंधिया के विरोधियो ने काले झंडे दिखाने की भी कोशिश की। पोस्टर पर कालिख पोती गई। कुछ जगह बैनर फाड़े गए। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
भाजपा मे शामिल होने और अपनी सत्ता को खोने के डर के चलते कॉंग्रेस ने बयानबाजी शुरू कर दी हैं साथ ही सिंधिया पर लगा छह साल पुराना आर्थिक अपराध अन्वेष्ण प्रकोष्ठ का मामला फिर से जांच ले लिया गया हैं। यह बताने की आवश्यका नहीं हैं कि यह सब सिंधिया के भाजपा मे शामिल होने के चलते ही किया जा रहा हैं। हालांकि डीजी का तर्क हैं कि शिकायतकर्ता की मांग पर जांच कराई जा रही हैं।
सिंधिया कांग्रेस छोड़ते समय एक बयान से आहत होने की बात कही थी। यहां भी उसका जिक्र किया... कहा- मैंने अतिथि विद्वानों, किसानों और वचन पत्र के मुद्दों पर कहा था कि मुझे सड़क पर उतरना होगा, तब मुझे जवाब मिला था कि उतर जाओ। वही, छह साल पुराने मामले कि जांच पर सिंधिया ने कहा कि यह सब बदले कि भावना से किया जा रहा हैं। प्रकरण मे सबूतो के अभाव के चलते पहले ही यह मामला खत्म हो चुका हैं। हमे कानून पर पूरा भरोसा हैं। कमलनाथ सरकार को करारा जवाब मिलेगा।