बीच सड़क पर विधवा की चाकू मारकर हत्या कर आरोपी हुआ फरार

भोपाल। सहेली से मिलकर लौट रही विधवा की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या। हत्या कर आरोपी गायब।


पुलिस के मुताबिक, डीआईजी बंगला करोंद निवासी 45 वर्षीय राधा यादव ब्याज पर पैसे देती थी। बुधवार शाम वह कोलार कॉलोनी झुग्गी मे रहने वाली अपनी सहेली से मिलने आई थी।  रात करीब आठ बजे वह पैदल ही लौट रही थी। सहेली के घर से थोड़ी दूर पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आए 20-22 साल के अज्ञात युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने उसके पेट पर चाकू मारा। खून से लथपथ हालत मे राधा सड़क पर गिर गई। उसे स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुंचाया।