मंडीदीप। अपनी ही फैक्ट्री परिसर मे दोस्तो के साथ रंगपंचमी की पार्टी मना रहे नपाध्यक्ष पुर्णिमा राजा जैन के इकलौते बेटे हर्षल जैन हुये घायल।
दरअसल, हर्षल जैन अपनी फैक्ट्री मे अपने दोस्तो के साथ रंगपंचमी की पार्टी कर रहे थे। पार्टी मे मौजूद विकास मिश्रा और राहुल परमार के बीच अचानक किसी बात कर झगड़ा शुरू हो गया, बहस-बहस मे झगड़ा इतना बड़ गया कि विकास ने अपने साथी आबिद से कहकर बाहर से लगभग दो दर्जन बदमाशो को बुलवा लिया। विकास के कहने पर बदमाशो ने राहुल परमार पर हमला कर दिया। राहुल को पिटते देख हर्षल ने उसको बचाने की कोशिश की तो हमलावरो मे उस पर भी प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश गया। इसी बीच-बचाव मे फैक्ट्री के मैनेजर और गार्ड को भी चोट लगी। गंभीर चोटों के चलते राहुल और हर्षल भोपाल के सकलेचा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया हैं। जहां हर्षल के सिर पर बारह टांके आए हैं और राहुल को पूरे शरीर मे चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पुलिस सूचना मिलने पर मंडीदीप और सतलापुर दोनों थाने के टीआई बल समेत मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस सारयन की आवाज सुनकर बदमाश भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी हैं।