भोपाल। भयानक बीमारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं उसी के चलते रेलवे ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 21 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। वहीं, इंटर स्टेट बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इनमें मुख्य रूप से राजस्थान, महाराष्ट्र जाने वाली बसें शामिल हैं। राजा भोज एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की सभी उड़ाने शनिवार से बंद हो जाएंगी। एयरपोर्ट मैनेजर अनिल विक्रम ने बताया कि स्पाइस जेट प्रबंधन की तरफ से उन्हें इस बारे में अधिकृत पत्र प्राप्त हो गया है। कंपनी ने अपने सारे ऑपरेशन्स स्थाई रूप से भोपाल से बंद करने की बात उसमें कही है। स्पाइसजेट अभी भोपाल से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर व सूरत के लिए फ्लाइट्स संचालित कर रहा था।
31 मार्च तक नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस रद्द