ज़हर खाने से पहले वाट्सऐप पर भेजा वीडियो, रिकवरी एजेंट ने कर रखा था परेशान

भोपाल। भोपाल के एक युवक ने क्रीसेंट वाटर पार्क सीहोर के पास जाकर की ख़ुदकुशी। रिकवरी एजेंट से परेशान होकर उठाया ये कदम। न्यू मार्केट के कपड़ा व्यापारी हेमंत कुशवाह 39 वर्षीये नीलबड़ की सुखसागर कालोनी मे अपनी पत्नी सरिता,माँ सावित्री देवी और दो बेटो धीरज व निखिल के साथ रहते थे। पास मे ही उनका छोटा भाई जितेंद्र भी अपने परिवार के साथ रहता था। जितेंद्र ने बताया गुरुवार सुबह उसके वाट्सऐप पर एक वीडियो आया जो कि उसके बड़े भाई ने भेजा था। वीडियो मे भैया ने सोसाइड करने का जिक्र किया था। जिसे देखते ही मै तुरंत भैया के घर पहुंचा, तो पता चला की भैया बेटे धीरज को 10वी की परीक्षा के लिए छोडने गए है। जब हम लोगो ने भैया को काल किया ,तो फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया और बताया की उन्होने  क्रीसेंट वाटर पार्क सीहोर के पास ज़हर खा लिया है। इसके बाद भाभी को लेकर हम लोग सीहोर पहुंचे। वहा से भैया को भोपाल लेकर आए और एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया लेकिन शाम 6 बजे भैया की मौत हो गई। जितेंद्र ने ये भी बताया कि बड़े भैया ने व्यापार के लिए 6 अलग-अलग फायनेंस कंपनी और बैंक से करीब 35 लाख रुपए लोन ले रखा था जिसकी हर महीने की किस्त 80 हजार रुपए थी। व्यापार मे मंदी आने से रिकवरी एजेंट भैया को परेशान कर रहे थे। कई बार रास्ते मे भी रोका और घर भी आए। जिससे भैया को शर्मिंदगी मेहसूस होने लगी और उन्होने इतना बड़ा कदम उठा लिया।


वीडियो मे बच्चो व परिवार से मांगी माफी ........


ज़हर खाने से पहले हेमंत ने जो वीडियो भेजा था, उसमे उसने अपने बच्चो व परिवार से माफी मांगी है। डेढ़ मिनिट के वीडियो मे हेमंत ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि मै बहुत मजबूर हो गया हू।  इसलिए ऐसा कदम उठा रहा हू, मुझे माफ कर देना ।