विवाद को सुलझाने पहुंचे सिपाही पर किया डंडा वार।

भोपाल। पड़ोसियो के बीच हुये घरेलू विवाद का शिकार हुआ एक पुलिस सिपाही, आपसी विवाद को सुलझाने पहुंचे सिपाही को एक युवक ने फेंककर मारा डंडा।


अशोक विहार स्थित प्रेस कॉलोनी में रहने वाले भगवान दास मीणा और राम सिंह मीणा के बीच रविवार को यह विवाद शुरू हुआ। लड़ाई मे राम सिंह और उसके बेटे विनोद ने मिलकर भगवान के सिर पर डंडा मार दिया। भगवान सिंग ने इसकी शिकायत पिपलानी पुलिस से की, जहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। रिपोर्ट कर भगवान जब घर लौटे तो आरोपियों ने उनसे फिर झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस सूचना पर चार्ली 31 इंदर सिंह को भेजा गया। इंदर को देखते ही आरोपियों में से एक ने उनके सिर पर डंडा फेंककर मार दिया। इंदर ने वायरलेस सेट पर प्वाइंट दिया तो थाने और आनंद नगर पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर भेजा गया। एसआई प्रवीण ठाकरे और महिला एसआई सुरेखा आर्मो भी मौके पर पहुंचे। हाथ में तलवार लहराते हुए भाग रहे एक आरोपी के पीछे महिला सब इंस्पेक्टर ने दौड़ लगा दी और कुछ दूर पर उसे दबोच भी लिया। सिपाही पर हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है, जबकि तलवार लहराने वाले आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की अलग से कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।