वेंटिलेटर पर साँसो की जंग लड़ती एक दिन की मासूम बच्ची, कोमल शरीर पर चाकू जैसे 6 गहरे घाव।

इंदौर। वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही एक दिन की मासूम छोटी सी बच्ची। कोमल से शरीर पर बेरहमी से किए गए चाकू से वार, इंसानियत की हद से बाहर हैं।


जी हाँ यह घटना हैं, आगर के बड़ौद के ग्राम बरगढ़ी के रहने वाले किसान दंपति की। जहां बुधवार शाम शाजापुर के जिला अस्पताल से इंदौर के एमवाय रेफर की गई तीन दिन की मासूम बच्ची का हाल देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए,


पीडियाट्रिक विभाग प्रमुख डॉ॰ ब्रजेश लाहोती के मुताबिक उसकी गर्दन, छाती व पेट पर घाव हैं। बच्ची की आंत भी बाहर आ गई थी। हमने रात को ही ऑपरेशन किया। आंत का एक हिस्सा निकाला गया। हालत स्थिर हैं। वरिष्ठ डॉक्टर ने बच्ची के माता-पिता को बुलाकर पूछताछ कि उन्होने जबाव दिया कि किसी ने चाकू नहीं मारा हैं। बच्ची कि माँ ने कहा “कोई ने नी मारा, कौन मारे। आपने आप हो गया। शासकीय अस्पताल से आ गई थी। घर मे गोदी मे लई के बैठी तो देखा की खून आ रहा हैं। कोई बाहर वाला नहीं आया। चाकू हम भर देगा कई?” वही, सन्योंगितागंज सीएसपी ज्योति उमठ ने बताया कि घाव चाकू के हैं या नाखून के, यह मेडिकल रिपोर्ट मे पता साफ हो सकेगा।