भोपाल। गुरुवार को विंग के डिप्टी कमिश्नर एसके श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में वाणिज्यिक कर विभाग की एंटी एवेजन विंग ने घोड़ा नक्कास स्थित तीन पान मसाला और सिगरेट के डीलर्स के यहां छापा मारा। विभाग करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार तीनों डीलर्स टर्नओवर कम बताकर वैट की चोरी कर रहे थे। पान मसाला पर 28% वैट और 60% सेस लगता है। सिगरेट पर 28% वैट , 5% स्पेशल सेस के साथ 1000 सिगरेट पर 2076 रुपए टैक्स लगता है। टैक्स के बाद एक सिगरेट के दाम दो से तीन गुने हो जाते हैं। व्यापारियों के स्टॉक और बुक्स में काफी अंतर पाया गया। प्रत्येक व्यापारी ने टर्नओवर महज 2 से 3 करोड़ रुपए बताया था। लेकिन यह इससे तीन से चार गुना ज्यादा निकला। विभाग ने दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अब शुक्रवार को टैक्स देनदारी की गणना की जाएंगी।