भोपाल। क्राइम ब्रांच द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशो को पाँच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
दरअसल, कोहेफिजा के जानकी नगर, लालघाटी निवासी 27 वर्षीय संजय मिश्रा कांट्रेक्टर हैं। उनके चाचा कैलाश मिश्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। संजय के पिता रूपेंद्र मिश्रा ने बेटी की शादी के लिए बुधवार शाम एसयूवी खरीदी थी। शाम करीब सात बजे वह गाड़ी लेकर घर पहुंचे। रात आठ बजे गुफा मंदिर रोड स्थित सहज संगम मल्टी के पास सड़क किनारे गाड़ी पार्क कर दी। गुरुवार सुबह देखा तो गाड़ी गायब थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों करौली, राजस्थान निवासी रतन सिंह मीणा और देवेंद्र सैनी को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को फॉरच्यूनर कंपनी के शोरूम के बाहर से गिरफ्तार किया था। फॉरच्यूनर चोरी करने के बाद आरोपी दोबारा शोरूम रैकी करने पहुंचे थे। पूछताछ में क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने बताया कि इंदौर से तीन और जयपुर से भी एक गाड़ी चोरी की है। चोरी के वाहन आरोपियों द्वारा कानपुर में ठिकाने लगाए थे। क्राइम ब्रांच की टीम वाहन बरामद करने कानपुर जाएगी। पुलिस के इस गिरोह के सरगना लोकेश समेत अन्य सदस्यों की तलाश है।